दिल्ली सरकार के खिलाफ शुरू किये गये भाजपा के अभियान से अल्पसंख्यक वर्ग भी बड़ी तादाद में जुड़ा। ये कहना है भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नवीन शाहदरा जिले के अध्यक्ष फिरोज मलिक का।
फिरोज मलिक नें बताया मुस्तफाबाद,बाबरपुर सीमापुरी सहित एनी सभी क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों नें बड़ी स्न्ख्यस्न्ख्या में अभियान में भाग लिया तथा अपनी गलियों में पत्रक बाटें। श्री मलिक नें कहा सरकार के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ खराब मौसम के बीच अच्छा असर देखने को मिला ।
तमाम कार्यकर्ता अभियान में सड़कों पर दिखाई दिए सभी मंडल अध्यक्षों ने अपने मंडलों में अपने यहां अभियान को चलाया जिला नवीन शाहदरा में हर मंडल हर बूथ हर समिति पर अभियान चला जिसमें फिरोज मलिक जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री जाहिर हुसैन, जिला महामंत्री जाकिर अंसारी, कार्यालय मंत्री नसीब उर्फ भूरा, मंत्री अकरम नईम अहमद मंडल अध्यक्ष मुस्तफाबाद मोहम्मद सलीम महामंत्री अरशद मेवाती महामंत्री मुस्तफाबाद कयामुद्दीन महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चे के तमाम लोगों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ इस अभियान में हिस्सा लिया।
फिरोज मलिक नें दावा किया अल्पसंख्यक समुदाय अब केजरीवाल की असलियत समझने लगा है कि केजरीवाल उनका इस्तेमाल केवल वोटों के लिए करते हैं जबकि उन्हें उनके कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। वे कहते हैं अल्पसंख्यक अब उनके झांसे में नहीं आने वाले। उनकी असलियत जनता के सामने आ चुकी है।
Image source : google