हमदर्द लेबोरेटरीज इंडिया ने कहा कि उसने शहद के कारोबार में कदम रखा है। कंपनी उत्पाद की ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर 15 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी।
कंपनी ने बताया कि वह अभी तीसरे पक्ष के विनिर्माण पर निर्भर है, लेकिन जल्द ही हरियाणा के मनेसर में उसकी अपना संयंत्र लगाने की योजना है। हमदर्द लेबोरेटरीज इंडिया के प्रमुख मुतवल्ली (मुख्य ट्रस्टी) हम्माद अहमद ने कहा, ‘‘हमदर्द लेबोरेटरीज इंडिया ने अपने सिद्धांतों पर खरा रहते हुए हमेशा ऐसे उत्पाद पेश किया है, जो उच्च गुणवत्ता और स्वच्छता के साथ प्राकृतिक रहे हैं तथा स्वास्थ्य के लिये लाभदायक रहे हैं।
हमें हमदर्द शहद पेश करने की खुशी है, जो हमारे मूल्यों के अनुरूप है।’’ हमदर्द लेबोरेटरीज के खाद्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हामिद अहमद ने कहा, ‘‘हम हमदर्द शहद की ब्रांडिंग और विपणन पर करीब 10-15 करोड़ रुपये निवेश करेंगे।’’
Image source : google